*अलीगढ़ काण्ड में बलिदानित ट्विंकल बिटिया को श्रद्धांजलि रूप में समर्पित कुछ पंक्तियाँ-*
*फिर से लज्जित पूरा भारत फिर मानवता तार हुई।*
*ट्विंकल बिटिया की हत्या से दुनिया शर्मसार हुई।।*
*अरे ढाई साल की बच्ची थी वो सीना नहीं फटा तेरा।*
*ऐसा कुकृत्य करने से पहले क्यों शीश नहीं कटा तेरा।।*
*इस बच्ची को न्याय दिलाने कोई नहीं दिखता है जी।*
*सिद्ध हो गया आज पुनः कि पैसों में सब बिकता है जी।।*
*कहाँ गई वो स्वरा भास्कर,कहाँ करीना खान गई।*
*मजहब देख के दर्द छलकता,दुनिया पूरी जान गई।।*
*अरे फूल सी बच्ची थी वो,छोटी थी,नादान थी।*
*दुनिया में हैं बहुत भेड़िये,बात से इस अनजान थी।।*
*एक प्रार्थना शासन से कि ट्विंकल को अब न्याय मिले।*
*मृत्युदंड दोषियों को हो,इस देश को एक अध्याय मिले।।*
*अरे हिन्दुओं घर से निकलो,जबरदस्त हुंकार भरो।*
*न्याय मिले ट्विंकल को ऐसी,एक साथ ललकार करो।।*
*ट्विंकल बिटिया को न्याय मिले,यह संकल्प बनाएं हम।*
*राष्ट्रधर्म का पालन करके,पुनः समाज जगायें हम।।*
*कवि-भास्कर हिन्दुराष्ट्री 'जसविन्दर'*
www.hindukavi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment